Thursday, April 14, 2011

प्रवेश परीक्षाओं का दोर शुरू

स्कूली परीक्षाओं के खत्म होते ही अब अलग-अलग क्षेत्रों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का दौर शुरू हो जाएगा। आने वाले दो महीनों में मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, संघ लोक सेवा आयोग व मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स में जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी।

अकादमिक एग्जाम के बाद अब एंट्रेंस एग्जाम में होने वाली कड़ी प्रतिस्पर्घा को देखते हुए स्टूडेंट्स तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके लिए कई स्टूडेंट्स कोचिंग का भी सहारा ले रहे हैं।

इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम
देशभर के इंडियन इंस्टीट्यूट (आईआईटी) में प्रवेश के लिए लिया जाने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) 10 अप्रैल को होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरूवनंतपुरम् (आईएसएटी) के लिए 16 अप्रैल को टेस्ट लिया जाएगा। इसके अलावा सीबीएसई स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली एआईईईई (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस) 24 अप्रैल को ली जाएगी।

No comments:

Post a Comment